E- Campus Placement Drive of S.B. Packagings Pvt. Ltd.


गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार
गुजविप्रौवि के 11 विद्यार्थियों का हुआ एस.बी. पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड में चयन
फरवरी 08, 2023
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट सैल के सौजन्य से एसबी पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड के ऑन-कैंपस प्लेसमैंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के 11 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्लेसमैंट निदेशक प्रताप सिंह ने कहा कि एसबी पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड रोल व बैग के रूप में मोनो-पॉलिमर व मल्टी-लेयर दोनों तरह की लचीली पैकेजिंग सामग्री की निर्माता है।  भारत में पीई बैग की सबसे बड़ी निर्माता है तथा भारत में स्वच्छता पैकेजिंग बाजार में 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी के साथ खाद्य व स्वच्छता उत्पादों सहित विभिन्न अनुप्रयोगों के लिए बैग की एक बड़ी विविधता कंपनी है। उन्होंने आगे कहा कि ड्राइव में बीटेक प्रिंटिंग व पैकेजिंग टेक्नोलॉजी के 35 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें प्री-प्लेसमेंट टॉक के उपरांत हुई लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर विश्वविद्यालय के 11 विद्यार्थियों का चयन किया गया है।
प्लेसमैंट निदेशक ने इस ड्राइव के संचालन के लिए कंपनी के जीएम प्रोडक्शन राकेश बधई, सीनियर मैनेजर एडमिन मधुसूदन प्रधान, एचआर एक्जीक्यूटिव कृष्ण कुमार व डीजीएम क्वालिटी राजीव शर्मा को धन्यवाद दिया।  उन्होंने बीटेक प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग के अध्यक्ष पंकज कुमार व ट्रेनिंग प्लेसमैंट कोर्डिनेटर बिजेन्द्र का विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने और उन्हें प्रेरित करने के लिए आभार व्यक्त किया है।
सहायक निदेशक डॉ. आदित्यवीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में बीटेक प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी से अभिषेक, मयंक वर्मा, मुदित वर्मा, निखिल, प्रवीन, पवन, साहिल शर्मा, शिवम भार्गव व रविंदर, बीटेक पैकेजिंग टेक्नोलॉजी से प्रियांशु रवि आनंद व शिवम शर्मा शामिल हैं।  प्लेसमैंट ड्राइव का संचालन बीटेक प्रिंटिंग के रविंद्र ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

Career Verse 2025: Recruiter for Physical Interview

26 HSB Students Placed in ICICI Bank Placement Drive

GATE-2021 Qualified Students